Ratlam: बेटी के पैदा होने पर मना जश्न, स्वास्थ केंद्र से बैंड बाजे के साथ घर लाए बेटी, करवाया गृह प्रवेश
रतलाम। समय बदल गया है और अब बेटियों के जन्म के समय लोग बहुओं को ताने नहीं देते बल्कि उन पर फूल बरसाते हैं. रतलाम के एक परिवार में भी ऐसा ही कुछ नजर आया. जब पूरे कुटुंब में 11 लडकों के बाद लाड़ली लक्ष्मी आई तो, बैंड बाजे के साथ पूरे गांव ने जश्न भी मनाया गया, मंगल गीत गाकर उसका गृह प्रवेश करवाया गया. दरअसल रतलाम के धराड़ गांव में बेटी के जन्म के बाद वरथुन परिवार ने यह खुशियां मनाई हैं. वरथुन परिवार के तीन भाईयो के कुटुंब में 11 लड़कों के बाद, लड़की यानी लाडली लक्ष्मी ने जन्म लिया है. बता दें कि इस परिवार में उल्टा चलन था, यहां बड़े बुजुर्ग, बहुओं को बेटे नहीं, बेटी लाने के लिए ताने देते थे और इन उलाहनाओं का ही असर है कि अब 11 साल के बाद इस कुटुंब में नन्ही परी की किलकारी गूंजी है. हर कोई परिवार में लाडली लक्ष्मी के आगमन से गदगद है, घर में नन्ही परी को देखने वालों का तांता लगा हुआ है. बहरहाल बेटी के जन्म पर जश्न, यह संदेश है हमारे समाज में उन लोगों के लिए जो बेटी को आज भी अभिशाप मानते हैं, ऐसे लोगों को रतलाम के इस परिवार से सीख जरूर लेनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST