Ratlam Crime News: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, आरोपी से 11 लाख से ज्यादा का माल बरामद - रतलाम में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
रतलाम।आलोट क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि ''जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार क्षेत्र में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मीणा कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार वासुदेव रामेश्वर को रोककर उसकी तलाशी ली. उसके पास से 7 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ.'' आरोपी ने बताया कि वह उक्त मादक पदार्थ अपने साडू भेरूलाल से लिया था. जिसके बाद पुलिस ने भेरूलाल की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी. पुलिस ने आरोपी की पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 11 लाख 80 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने वासुदेव को आलोट न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने उसका 15 मई तक पुलिस रिमांड दिया है. वहीं, फरार आरोपी भेरूलाल की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि ''आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और भी खुलासा होने की संभावना है.''