Collector Showed Generosity: कलेक्टर हो तो ऐसा...बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को अपने वाहन से वृद्धाश्रम पहुंचाया, देखने लायक है दरियादिली
रतलाम। जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की दरियादिली बार फिर नजर आईं. वृद्धाश्रम से आई बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों की बातों को कलेक्टर ने ध्यान से सुना और उनकी शिकायत पर कार्रवाई और जांच का आश्वासन दिया. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने ही वाहन से बुजुर्ग महिलाओं को पुनः वृद्धाश्रम पहुंचाया. वृद्धाश्रम से आई बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने वृद्धाश्रम संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ''संचालक उनके साथ अभद्र भाषाओं का उपयोग करते हैं और हमें परेशान करते हैं.'' जिस पर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और बुजुर्ग महिलाओं को अपनी ओर से उनके खर्चे के लिए राशि भी दी. वहीं, कलेक्टर ने अपने वाहन से सभी बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुष को वृद्धाश्रम पहुंचाया. इससे पूर्व भी कलेक्टर नरेंद्र सोलंकी द्वारा समय-समय पर संवेदना जताते हुए कई बार गरीबों का भला भी किया है. जब इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ''सरकारी अधिकारी को संवेदनशील होना ही चाहिए. वृद्धाश्रम से कुछ बुजुर्ग अपनी समस्याओं को लेकर आए थे. उनकी बातों को मैंने सुना और उस पर कार्रवाई करेंगे. बुजुर्गों को कोई तकलीफ नहीं आएगी.''