jabalpur Ras Rang Yatra: संस्कारधानी में निकली रस रंग यात्रा, चाट के चटकारों का लोगों ने उठाया आनंद - madhya pradesh news in hindi
जबलपुर।रंगों के महापर्व होली के पांचवें दिन संस्कारधानी में रंग पंचमी धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर रस रंग यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का शहर के शहीद स्मारक पर समापन हुआ. यात्रा ने शहीद स्मारक मैदान में चाट के चटकारों के बीच लोगों ने रंग पंचमी का आनंद उठाया. आयोजकों का कहना था कि, रंग पंचमी के मौके पर जबलपुर में एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इस रंग यात्रा के जरिए आम लोगों को न केवल जोड़ने की कोशिश की गई है, बल्कि उल्लास के साथ आपसी गिले-शिकवे भुलाकर पर्व को मनाने का संदेश भी दिया गया है. इस मौके पर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि शहरवासियों ने इस बार रंग पंचमी को अनूठे तरीके से मनाया है. यात्रा में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.