गुना में रामचरण पदयात्रा, भगवान हनुमान के चांदी के चरणों को पालकी में रखकर कराया नगर भ्रमण
गुना। गुना में रामचरण पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा में सर्व समाज के लोगों ने भगवान हनुमान के चरणों की पूजा अर्चना की. राजेन्द्र गुरु द्वारा हनुमान जी के चरणों को अपने सिर पर रखकर विभिन्न मंदिरों में अर्पण किया गया. यात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर टेकरी सरकार पर समाप्त हुई(ramcharan padyatra in Guna). भाजपा सांसद के.पी यादव, भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव समेत कई नेता और अधिकारी यात्रा में शामिल रहे. भव्य शोभायात्रा में भगवान के चांदी के चरणों को पालकी में रखकर भ्रमण कराया गया. 7 किमी से ज्यादा का मार्ग तय करते हुए यात्रा महाभारत कालीन टेकरी सरकार धाम पर पहुंची, जहां पर अन्य संतों ने भगवान के चरणों का पूजन अर्चन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST