रामनवमी पर इस बार बदला खरगोन का नजारा, मुस्लिम भाइयों ने राम भक्तों पर बरसाए फूल - Khargone Ram Navami 2023
खरगोन।रामनवमी पर जिस खरगोन में पिछले वर्ष हिंसा हुई थी. उसी खरगोन में इस वर्ष नजारा बदला-बदला नजर आया. राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली झांकियों पर मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार बेटम का प्रदर्शन करते हुए राम भक्तों में जोश भरते दिखाई दिए. आपको बता दें कि जिले में पिछले वर्ष रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर प्रशासन इस बार पूरी तरह से सतर्क था. यहां पर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए थे. मंडी मोहल्ले से भगवान श्रीराम को तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर झांकियां निकाली गईं. इस दौरान पूर्व मंत्री पाटीदार ने कहा कि- "यह देश राम का है. आज राम का जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर रामलला एवं राम भक्तों को बधाई देकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की है. इससे पिछले वर्ष जो काला धब्बा लगा था वो भी मिट गया है."