Rakhis Made in Jail: सेंट्रल जेल में महिला कैदियों ने बनाई राखी और मिठाइयां, भाईयों की कलाई पर चमकेंगी, जेल प्रबंधन करेगा विक्रय - इंदौर सेंट्रल जेल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 9:54 AM IST
|Updated : Aug 30, 2023, 11:29 AM IST
इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद महिला कैदियों ने रक्षाबंधन पर्व पर भाई की कलाई पर बांधने के लिए राखियां तैयार की हैं. वहीं मिठाई भी इस बार जेल प्रबंधन द्वारा कैदियों से बनवाई जा रही है. जिसका विक्रय जेल प्रबंधन के द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर करेगा. शासन से मिले आदेश के बाद जेल में रक्षा बंधन मनाया जाएगा, जिसको लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ''इंदौर के सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन को लेकर राखी बांधने की तैयारियां जेल प्रबन्धन ने पूरी कर ली हैं और नियमों के अनुसार रक्षाबंधन का महापर्व जेल में मनाया जाएगा. राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए जेल प्रबन्धन ने समय सीमा तय की है. जिसके तहत आने वालों को मुलाकात का समय का ध्यान रखते हुए नियम अनुसार गेट पर इंट्री करानी होगी.'' जेल अधीक्षक ने खास सलाह मीडिया के माध्यम से देते हुए कहा कि '' बंदी से मिलने परिवार के लोग एक ही बार आएं. अगर कैदी की एक से ज्यादा बहनें हैं तो सभी एक साथ जेल आएं, जिससे व्यवस्था बनी रहे.'' सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने अधिक जानकारी देते बताया कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास किया है. कैदियों ने मिठाइयां और अन्य चीजे भी बनाई हैं, जो विक्रय की जाएगी.