मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे राजा पटेरिया, वीडी शर्मा ने अमित शाह से की NSA लगाने की मांग - राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भोपाल। पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा दिए विवादित बयान (raja pateria controversial statement) पर बीजेपी आक्रोशित है. राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब वीडी शर्मा ने एनएसए (National Security Agency) लगाने की मांग की है. वीडी शर्मा कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच होनी चाहिए (vd sharma demand nsa on raja patria). ये पता करना चाहिए कि जिस बैठक में ये बयान दिया गया है, वहां कौन लोग बैठे थे, क्या रणनीति बन रही थी. वीडी शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अनुरोध किया है कि केन्द्र की एजेसियां इसके बारे में गंभीरता से जांच करें. राजा पटेरिया के खिलाफ NSA लगना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST