रायसेन में शराब की दुकान खुलने का महिलाओं ने किया विरोध, सड़कों पर लगा जाम - रायसेन में शराब की दुकान खुलने का विरोध
रायसेन। प्रदेश भर में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिलवानी तहसील के ग्राम सांईखेड़ा में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां मोहल्ले में खुली शराब की दुकान का महिलाएं विरोध कर रही थीं. इस दौरान वे सागर-बरेली मुख्य मार्ग पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगी. महिलाओं का कहना था कि "जब तक यहां से शराब की दुकान नहीं हटाई जाती, वे यूं ही सड़क पर बैठी रहेंगीं." सड़क पर बैठकर धरना देने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं. इस धरने की जानकारी लगने पर पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी और अपनी मांग पर अड़ी रहीं. महिलाओं का यह भी कहना है कि शराब ठेकेदार की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल यहां से शराब की दुकान हटाई जाए.