Raisen News: जिला अस्पताल में एक दिवसीय कोरोना मॉक ड्रिल का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद - एकदिवसीय कोरोना मॉक ड्रिल
रायसेन। सांची मार्ग पर स्थित जिला अस्पताल में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में एक दिवसीय कोरोना मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल में जिला अस्पताल में मौजूद संसाधानों की कार्य करने की क्षमता को भी परखा गया. इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था, दवाईयां, वेंटिलेटर सहित अन्य स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि "देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों में तेजी आने की वजह से एहतियात के तौर पर प्रदेश के समस्त अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई है और इंतजाम को जांचा गया. जहां जो भी कमी होगी उसे समय पर पूर्ण किया जाएगा". उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मॉक ड्रिल की गई है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि "मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार मिले इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम है, जिससे हमें डरने की जरूरत नहीं है."