40 साल से सड़क और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं यहां के रहवासी, प्रशासन से की ये मांग - road and electricity problems in Raisen
रायसेन।शहर के वार्ड क्रमांक 1 नरापुरा में आने वाले पीपलखेड़ा के लगभग 25 परिवार सड़क और बिजली की समस्या से पिछले 40 सालों से जूझ रहे हैं. मंगलवार को वार्ड के रहवासियों ने कलेक्टर को अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया है. वहीं, रहवासियों ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने से बड़ी समस्या आती है. सांप-बिच्छू का डर भी सताता रहता है और बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इस समस्या को लेकर कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ है. रहवासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में तो रास्ते पर लगभग आधा फीट पानी भर जाता है, जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं. इसके कारण किसी बीमार मरीज को अस्पताल पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. रहवासियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही सड़क और बिजली की समस्या का हल किया जाए.