स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल! मरीज के पैर पर गिरा अस्पताल की छत का प्लास्टर, हड़कंप मचा - raisen latest news
रायसेन। जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी बिल्डिंग के सर्जिकल वार्ड की छत का प्लास्टर एक मरीज के ऊपर गिर गया. जिससे उस वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी अपने पलंग से उठकर भागते नजर आए. घटना रविवार दोपहर की है. बरेली निवासी देवेंद्र मालवीय एक्सीडेंट होने पर जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनके ऊपर ही छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे उनके पैर में चोट लगी है. देवेंद्र मालवीय ने बताया कि ''उनका बरेली में एक्सीडेंट हुआ था, इस दौरान उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था और वह 2 दिन से भर्ती थे. रविवार को अचानक छत का प्लास्टर उनके पैर पर गिर गया, जिससे पैर में चोट लगी है.'' घटना के बाद मौके पर जिला अस्पताल के आरएमओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घायल देवेंद्र मालवीय का इलाज करवाया. प्लास्टर गिरने वाले वार्ड को खाली कराया गया है, हालांकि वार्ड में कम ही मरीज भर्ती थे.