Raisen Abhishek Bachchan रायसेन पहुंचे अभिषेक बच्चन, रेलवे स्टेशन पर फिल्माया फिल्म का शॉट - एमपी में फिल्म केडी के रीमेक की शूटिंग
रायसेन। फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन मंगलवार रात रायसेन (Abhishek Bachchan Reached Raisen) जिले के सलामतपुर पहुंचे. साउथ की फिल्म 'केडी' के रीमेक की शूटिंग के लिए आये अभिषेक ने सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर फिल्म का दृश्य फिल्माया. अभिषेक के आने की जानकारी मिलते ही लोगों में उत्साह देखने को मिला, उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, हालांकि लोगों को उनके पास जाने नहीं दिया गया, जिसके चलते लोग दूर से ही अभिषेक बच्चन को देखने लगे. अभिषेक बच्चन के आगमन को लेकर सभी अनुमतियों की औपचारिकता पहले ही पूरी की जा चुकी थी, सलामतपुर नगर के रेलवे स्टेशन में फिल्म के कुछ दृश्य शूट किए गए। फिल्म की शूटिंग रात भर चली. बता दें कि शूटिंग के लिए सलामतपुर रेलवे स्टेशन में फिल्म सेट बनाया गया था, शूटिंग के दौरान फोटो खींचने की किसी को अनुमति नहीं थी, साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST