मंत्री गोपाल भार्गव विवादित का बयान, कांग्रेस को कहा 'लाश', बोले- इंजेक्शन लगाने से लाश जिंदा नहीं होती - पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव
सागर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) का विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को लाश बताया है और राहुल गांधी की यात्रा को निरर्थक बताया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कार्यक्रम के बाद भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया. भार्गव ने कहा कि "मैं शुरू से कह रहा हूं कि यह यात्रा निरर्थक है. किसी लाश में इंजेक्शन लगाने से वह जिंदा नहीं हो जाती है कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है". राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा 25 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST