सतना जिले की आरक्षित सीट से रैगांव से जीती बीजेपी, प्रतिमा बागरी ने जनता को दिया जीत का श्रेय - सतना के रैगांव से बीजेपी की प्रतिमा बागरी जीती
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 4, 2023, 6:35 PM IST
सतना।जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने ऐतिहासिक रूप से जीत दर्ज की है. जीत के बाद प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल पर पहुंची, और अपने जीत का श्रेय जनता को दिया. भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने 36124 वोट से जीत दर्ज की. आपको बता दें की सतना जिले की यह आरक्षित सीट है. यहां पर 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रतिमा बागरी को 76965 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को 40841 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को मात देते हुए 36124 मतों से जीत दर्ज की. रैगांव विधानसभा में 1 लाख 54 हजार 435 मतदाताओं ने मतदान किया. इस विधानसभा में कुल 19 राउंड की मतगणना की गई. मीडिया से बात करते हुए प्रतिमा ने बताया कि इस जीत का श्रेय हमारे विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाता है. इसके अलावा हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर रहेगी.