शाहरुख की फिल्म पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले-जब तुम 'कश्मीर' देखने नहीं गए तो हम 'पठान' क्यों देखने जाएं - पठान फिल्म का प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान
बैतूल। जिले में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर बड़ा बयान दिया है. पंडित मिश्रा ने कहा कि, "जब तुम कश्मीर फिल्म देखने नहीं गए तो हम पठान देखने क्यों जाएंगे." जब उनसे पूछा गया कि पठान फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का कपड़ा पहना है, इसलिए फिल्म का विरोध हो रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि, "वे खुद विरोध का कारण उत्पन्न करते हैं, उन्होंने भगवा रंग के कपड़े ही क्यों पहनाए कोई और रंग के कपड़े पहनाते तो भी चलता. अगर कपड़े ही पहनाने थे तो नीले पहना देते, हरे पहना देते, कोई काला पहना देते. उसे भगवा रंग के ही कपड़े क्यों पहनाए. उन्होंने कहा कि जो भारत की बेटियां हैं वे इस तरह की कपड़े नहीं पहनती है." कपड़े पहनने के अलावा फिल्म में इस नैरेटिव को भी सैट करने की कोशिश हुई है कि यह बेशरम रंग है, इससे दूर रहें ये रंग लोगों को परेशान करता है. पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST