मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिजली कटौती से परेशान BJP MLA जजपाल सिंह जज्जी

ETV Bharat / videos

Power Cut In MP: बिजली कटौती से परेशान BJP MLA जजपाल सिंह जज्जी, DE की लगाई क्लास - BJP MLA जजपाल सिंह जज्जी

By

Published : Jun 27, 2023, 1:23 PM IST

अशोकनगर।लगातार हो रही लाइट कटौती से शहर की जनता काफी परेशान है. वहीं जब कटौती की शिकायत नगर के लोगों ने भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी से की तो तत्काल उन्होंने बिजली कंपनी के DE को फोन लगाकर लाइट कटौती की वजह पूछी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक नाराज हो गए और उन्होंने कंपनी की DE को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लाइट कटौती में सुधार नहीं हुआ तो जनता के साथ आपके सामने खड़ा होना पड़ेगा. बता दें कि शहर में लाइट कटौती के मामले को लेकर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के साथ शहर के युवाओं ने बिजली कंपनी के दफ्तर के बाहर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था. अशोकनगर भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कंपनी के DE अंकुर गुप्ता को फोन लगाकर लाइट कटौती की वजह पूछी. उनका कहना है कि लाइट कटौती से लोग कितने परेशान हो रहे हैं. वहीं जब कंपनी के DE ने कटौती की बात से इनकार किया तो विधायक ने नाराजगी व्यक्त की. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details