भोपाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला पैदल मार्च - भोपाल में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला
भोपाल।मध्यप्रदेश मेंशांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस चारों महानगरों में पैदल मार्च निकाल रही है. इसी कड़ी में राजधानी में शनिवार शाम 6 बजे पुलिस ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला. ये पैदल मार्च थाना टीटीनगर से प्रारंभ होकर रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा, कण्ट्रोल रूम तिराहा, पीएचक्यू तिराहा, शब्बन चौराहा, जिन्सी चौराहा, बोगदापुल प्रभात चौराहा के साथ परिहार चौराहा, थाना अशोका गार्डन, स्टेशन बजरिया तिराहे होते हुए थाना जीआरपी भोपाल पर रात्रि करीब 8:30 बजे समाप्त हुआ. इस पैदल मार्च में मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना भी शामिल हुए. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा है कि शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के मद्देनजर और आमजनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस ने पैदल मार्च निकाला था. उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे और लोग कानून का पालन करें.