मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निवाड़ी में पुलिस की तीसरी आंख

ETV Bharat / videos

निवाड़ी पुलिस का 'आई' अभियान, 1000 CCTV कैमरों का लक्ष्य, 142 कैमरी लगे

By

Published : Apr 27, 2023, 10:50 PM IST

निवाड़ी।असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए निवाड़ी पुलिस ने पूरे जिले में निवाड़ 'आई' अभियान चलाया है. अब पुलिस तीसरी आंख की मदद से उन सभी बदमाशों और संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रख रही है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधों की गुत्थी को सुलझाने में आसानी होगी. ऑपरेशन 'आई' के तहत पूरे जिले में 1,000 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें करीब 142 कैमरे लगाए जा चुके हैं. निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा कि "इस ऑपरेशन के तहत अभी तक सेंदरी में 50 कैमरे, निवाड़ी थाना क्षेत्र में 26 कैमरे, पृथ्वीपुर में 16 कैमरे लग चुके हैं. वहीं नगर पालिका ने भी 100 कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया हुआ है. इसके अलावा ओरछा क्षेत्र में जितने भी होटल है वहां पर 28 कैमरे लगाए जा चुके हैं जो पूरी रोड को कवर कर रहे हैं. ओरछा थाना क्षेत्र के लिए पुलिस अधीक्षक ने 200 का टारगेट रखा है. नाराई नाका में 18 कैमरे लगा लिए हैं. टेहरका में 4 कैमरे लग चुके है, पिछले दस दिनों में जिले के अधिकांश हिस्सों में 142 कैमरे लगाए जा चुके हैं. पूरे जिले के कम से कम 1000 सीसीटीवी कैमरों को लगवाने का लक्ष्य रखा गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details