मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मुरैना पुलिस की छापामार कार्रवाई, 2.5 लाख की अवैध देशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई थी - मुरैना पुलिस की छापामार कार्रवाई

By

Published : Jan 5, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

मुरैना। जिले के भर्रा गांव के हार में पुलिस ने छापामार कर 45 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब का बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपए बताया गया है. घटना चिंनौनी थाना क्षेत्र स्थित भर्रा गांव के मजरा अनार सिंह के पुरा की है. कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया. यह शराब आज होने वाले पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए मंगाई गई थी. जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के चिंनौनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि भर्रा गांव के मजरा अनार सिंह का पुरा पर पंचायत चुनाव के एक प्रत्याशी ने अवैध देशी शराब छिपाकर रखी हुई है. इस सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आज बताए गए जगह पर रेड डाली. पुलिस की टीम को देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई. इस दौरान आरोपी भी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया. पुलिस ने आरोपी के घर के सामने तलाशी ली तो एक छान के पास रखी करब में 45 पेटी अवैध देशी शराब की रखी हुई मिली. पुलिस शराब को वाहन में रखकर थाने लाई. यहां पर शराब को जब्ती में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बरामद शराब की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details