मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लापता बच्चे को कुछ ही घंटों में खोजा

ETV Bharat / videos

पुलिस हो तो ऐसी! लापता बच्चे को कुछ ही घंटों में खोजा, आइसक्रीम खिलाकर जीता मासूम का दिल - इंदौर पुलिस ने लापता बच्चे को खोजा

By

Published : Apr 8, 2023, 3:41 PM IST

इंदौर। राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक मूकबधिर बच्चा अचानक से गायब हो गया. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो पुलिस ने काफी जतन कर कुछ ही घण्टों में बच्चे को ढूढ़कर पर परिजनों के हवाले कर दिया. इस दौरान थाने में बच्चे की हर फरमाइश को पूरा किया गया. मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी का है. जहां सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले अंकित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 11 वर्षीय बेटा ध्रुव मिल नहीं रहा है, जो मुक बधिर भी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की खोज शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कुछ घंटों की मेहनत के बाद बच्चा पुलिस को सकुशल मिल गया, जिसे उसके परिजन के सुपुर्द किया. वहीं परिजनों के सामने बच्चे ने पुलिस की वेन में घूमने और आइसक्रीम खाने की इच्छा जताई. बच्चे की मासूमियत को देखते हुए पुलिस ने उसे पुलिस की मोबाइल वैन में घुमाया गया और उसे आइसक्रीम भी खिलाई. इसके बाद अपनी ख्वाइश पूरी होने के बाद बच्चा खुशी-खुशी अपने माता-पिता के साथ रवाना हो गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details