MP में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की पूछ नहीं, पत्नियों ने रो रोकर पूछा कुछ तो मदद करो, बच्चों का क्या कहें कि पापा कहां हैं - madhya pradesh news in hindi
भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान पर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर इस साल अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 16 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. इस के लिए पूरे प्रदेश से उनके परिजनों को भोपाल लाया गया. इसमें वे तीन पुलिसकर्मी भी शामिल है जो 14 मई को गुना के आरोन में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. कार्यक्रम में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस शामिल हुए. इस मौके पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस के जवानों की विधवा पत्नियों ने पूछा की लंबा अर्सा गुजर गया, कुछ तो मदद करो सरकार. इनके बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हैल है. देखें वीडियो की किस तरह वो सरकार से रोते हुए सवाल कर रहीं हैं कि शहीद होने वालों के लिए शासन कब सामने आएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST