कुबेरेश्वरधाम पहुंचे पीएम मोदी के भाई, पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद - prahlad modi met pandit pradeep mishra
सीहोर। शनिवार को जिला मुख्यालय के पास चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पीएम मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर यहां पर जारी गुरु पूर्णिमा के तीन दिवसीय महोत्सव और रुद्राक्ष वितरण आदि के कार्यक्रम को लेकर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से चर्चा की. अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित मिश्रा की प्रसिद्ध दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. तमाम दलों के दिग्गज नेता कुबेरेश्वरधाम पर मत्था टेकने आते हैं. इसके अलावा देश-विदेश के सेलिब्रिटी भी धाम पर हाजिरी लगाने आते हैं. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर मोदी पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचे थे.