PM Modi Birthday: बर्थडे पर ग्वालियर के मोदी मंदिर में की गई पूजा-अर्चना, मोदी भक्तों ने पीएम की दीर्घ आयु की कामना की - ग्वालियर के मोदी मंदिर में की गई पूजा अर्चना
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 17, 2023, 2:27 PM IST
ग्वालियर। आज देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर मध्य प्रदेश की ग्वालियर में स्थित सत्यनारायण टेकरी पीएम की स्थापित मूर्ति की पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर अखिल भारतीय युवा अभिभाषक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया है कि "आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इसलिए इस मौके पर बच्चे और उनके चाहने वाले मंदिर पर आए हैं, जहां सभी ने पूजा अर्चना की. इसके साथ ही सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य और उनकी दीर्घायु की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश का विश्व में नाम रोशन किया है और आज पूरे विश्व भर में भारत की छवि को काफी ऊंचा किया है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति को 14 सितंबर को ही मंदिर में स्थापित किया गया है."