मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में पुलिस के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

छिंदवाड़ा में पुलिस प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल, लोगों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - छिंदवाड़ा न्यूज

By

Published : Feb 28, 2023, 10:22 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के चौरई टीआई के विरुद्ध प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. जिले में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में जन आक्रोश फूटा. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने चौरई में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर टीआई के नाम पर भी नारे लगाए गए, जहां लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. छिंदवाड़ा जिले में कुछ दिनों पूर्व एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा के श्याम टॉकीज इलाके में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 2 युवकों ने दुष्कर्म किया था. इस घटना में भी मामला दबाने का आरोप सांसद नकुलनाथ द्वारा पुलिस प्रशासन पर लगाया गया था. हालांकि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और वहां जेल में बंद है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चौरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिरखिरी मे बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की गई. लोगों ने आरोप लगाया कि थाने में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार होता है और रिपोर्ट करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे गंभीर आरोपों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details