मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रतलाम में सरकारी जमीन की फर्जी पावती

ETV Bharat / videos

पैसे लेकर पटवारी ने बना दी सरकारी जमीन की फर्जी पावती, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Apr 12, 2023, 3:39 PM IST

रतलाम:आदिवासी अंचल में सरकारी जमीन को किस तरह से निजी करने का खेल पटवारी कर रहे हैं, इसका खुलासा मंगलवार को जनसुनवाई में आई शिकायत से हुआ. यहां आये आदिवासी व्यक्ति ने एक पटवारी के खिलाफ सरकारी जमीन को निजी नाम कर फर्जी पावती बनाकर देने की शिकायत की. पावती बनाने के एवज में पटवारी ने 1 लाख 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. यह सनसनीखेज खबर जिले के आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र की है. भूतपाड़ा निवासी रमेश ने जनसुनवाई में अधिकारी से यह शिकायत की है. उन्होंने बताया कि गांव की जमीन सर्वे क्रमांक 112 रकबा 2.00 पर उसका और उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज है. इस जमीन की पावती भी बनी हुई है, जोकि उसके द्वारा बजरंगगढ़ की पटवारी सोनिया चौहान से बनवाई गई थी. लेकिन यह पावती फर्जी है. कम्प्यूटर के रिकार्ड में यह जमीन सरकारी बताई जा रही थी. शिकायत पर कलेक्टर ने सैलाना एसडीएम को तत्काल जांच कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details