Rambai Ghussa Video कर्मचारी और पार्षद पर भड़की रामबाई, अपने सामने डलवाई हितग्राही के खाते में राशि
दमोह। पथरिया विधायक रामबाई का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है. इस बार उनका गुस्सा प्रधानमंत्री आवास में किस्त के बदले रुपए मांगने को लेकर था. मामला दमोह नगर पालिका क्षेत्र का है. अपने दबंग स्वभाव के लिए चर्चित विधायक रामबाई परिहार ने दमोह नगर पालिका में आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कर्मचारी और पार्षद को फटकार लगा दी. रामबाई अक्सर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाती और ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जब रामबाई ने नगर पालिका के एक कंप्यूटर आपरेटर और एक पार्षद पर अपना गुस्सा निकाला. मंगलवार की देर शाम रामबाई अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे से दमोह लौट रही थी. तभी शहर के बजरिया वार्ड के एक युवक का फोन उनके पास आया कि दमोह नगर पालिका में पीएम आवास योजना की राशि उनके खाते में नहीं डाली जा रही हैं और पालिका के दफ्तर में कार्रवाई चल रही है. बता दें कि ये क्षेत्र रामबाई का नहीं है फिर भी शिकायत मिलने के बाद वो दमोह नगर पालिका पहुंच गई. पालिका के दफ्तर में राशि डालने का काम चल रहा था और यहां पहुंची रामबाई ने पहले कम्प्यूटर आपरेटर को खरी-खोटी सुनाई और इत्तेफाकन बजरिया वार्ड के पार्षद रघु श्रीवास्तव भी यहां मौजूद थे, तो रामबाई ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया. गुस्साई विधायक ने साफ कहा कि बिना दस हजार के किसी हितग्राही के खातों में पीएम आवास योजना का पैसा नहीं डाला जा रहा है. पूरे मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रखा है. शिकायतकर्ता ने विधायक से शिकायत करते हुए कहा कि भाई और मेरी महीनों से किस्त अटकी हुई है, कोई किस्त नहीं डाल रहा है. बसपा विधायक के गुस्से के बाद आखिरकार शिकायत करने वाले युवक के खाते में योजना के पैसे डाल दिए गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST