मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

फिर छलका विधायक रामबाई का दर्द, पति को याद कर मंच पर ही रो पड़ीं - रामबाई ने कहा वे बसपा नहीं छोड़ेंगी

By

Published : Dec 22, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

दमोह। पथरिया से बसपा की एकमात्र महिला विधायक रामबाई (patharia bsp mla rambai) परिहार का दर्द अक्सर जुबां पर आ ही जाता है. उनके परिजन देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जेल में बंद हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल रही है. यही दर्द गाहे बगाहे उनके चेहरे पर नजर आ ही जाता है. ताजा मामला संत गाडगे महाराज की जयंती का है. उनके निवास पर संत गाडगे जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा की प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पथरिया विधायक ने कहा कि लोग कहते हैं कि क्या आप भाजपा या कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी? तो मैं कहती हूं कि कांग्रेस और भाजपा में मैं कभी नहीं जाऊंगी. चाहे मैं घर पर बैठी रहूंगी, लेकिन कांग्रेस और भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है. हर कीमत पर बसपा में रहूंगी और बसपा से ही चुनाव लडूंगी (rambai said she contest elections from BSP). उन्होंने कहा लोग चर्चा करते हैं कि अब रामबाई को बीएसपी से टिकट नहीं मिलेगी. इस पर रामबाई ने कहा कि वह हार मानने वाली नहीं है, उनके साथ जनता है. उन्होंने कहा कि मेरे पति तीन साल से जेल में हैं, बीजेपी और कांग्रेस रामबाई के पति को बाहर नहीं आने दे रही है. साथ ही विधायक ने कहा कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ, वह आज भी ढंग से चल नहीं पा रहा, लेकिन तब भी जनता के कामों को सबसे पहले रखती हूं, उनके बीच जाती हूं. यह कहते हुए रामबाई रोने लगी (rambai cry while address sabha).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details