पन्ना में यात्री बस और बुलेरो की टक्कर, 1 की मौत 12 से ज्यादा घायल - पन्ना में यात्री बस और बोलेरो की टक्कर
पन्ना।गुनौर थाना अंतर्गत गांव पड़रिया में सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार होकर एक ही परिवार के लोग इटोरा लगुन करने जा रहे थे. तभी पड़रिया के पास तेज रफ्तार यात्री बस से भिड़ंत हो गई.