परशुराम जयंती पर शहडोल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लोगों का उमड़ा हुजूम - शहडोल लेटेस्ट न्यूज
शहडोल।शहर में अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई. हर वर्ष की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परशुराम जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें एक भव्य रैली निकाली गई. अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर शहडोल जिले में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें शहडोल जिला मुख्यालय में ब्राह्मण समाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परशुराम जयंती मना रहा है. खास बात यह रही कि बड़े ही शांति तरीके के साथ भक्तिमय वातावरण में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हुए. साथ ही अलग-अलग तरह की झांकियां भी तैयार की गई थीं. किसी झांकी में भजन कीर्तन हो रहे थे, तो कहीं परशुराम के अवतार को दिखाया गया है. कहीं महिलाएं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परशुराम जयंती मनाती नजर आ रही थीं.