Panna Water Dispute: पानी के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, भाई-बहन को लाठी-डंडों से पीटा - पन्ना न्यूज
पन्ना।गर्मी आते ही जिले में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है. पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, ग्राम करिया निवासी परदेसी प्रजापति के घर के बाहर लगे नल में एक युवक पानी भर रहा था. तभी पड़ोस के ही 2 लोग आए और उसको पानी भरने से मना करने लगे, जिसको लेकर विवाद हो गया. दोनों युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ऐसे में भाई को बचाने बहन पहुंची तो दूसरे पक्ष की महिलाएं भी आ गईं और उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. दो महिला और दो पुरुषों ने मिलकर भाई-बहन की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.