Panna Tiger Reserve: गर्मी से राहत के लिए नाले के पास दिखी शावकों के साथ बाघिन, देखें वीडियो - शावकों के साथ मस्ती करती पन्ना बाघिन
पन्ना। इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से इंसानों से लेकर जानवरों तक पानी और छांव का ज्यादा से ज्यादा सहारा लिया जा रहा है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए वन्यजीव नदी, नालों के आसपास पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को एक ऐसा ही शानदार नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व से सामने आया है, जिसमें बाघिन अपने शावकों के साथ एक जूड़ी नाले से तैरते हुए दूसरी तरफ जा रही है. पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने बताया कि "यह बाघिन पी-151 और उसके 4 शावक हैं जो गर्मी से राहत पाने के लिए जूड़ी नाले में अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को दिखाई दिए. ऐसा रोमांचित करने वाला नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है."