Panna Tiger Reserve में अठखेलियां करते नजर आए 4 नन्हें शावक, देखें VIDEO
पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व से एक शानदार नजारा सामने आया है, जहां बाघिन पी-151 के 4 शावक केन नदी के किनारे अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए. इस खूबसूरत नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया गया. बता दें कि पीटीआर में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद लगातार बाघों के कुनबे में बढ़ोत्तरी हुई है, इससे पहले साल 2009 में पन्ना बाघ विहीन हो गया था, इसके बाद यहां टाइगर बाहर से लाकर बसाए गए थे. फिलहाल अब बाघिन पी-151 के 4 शावक इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.