Panna Tiger Death Updates टाइगर की मौत मामले में दो शिकारी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश जारी
पन्ना। उत्तर वन मंडल के देवेंद्रनगर रेंज के तिलगवा बीट में बाघ का शव फांसी के फंदे से (Panna Tiger Death Updates) लटका मिला था. इस मामले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 1 फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि जैसे ही बाघ की मौत की खबर फैली पन्ना से लेकर भोपाल तक प्रशासनिक अमलों में हलचल मच गई, आनन फानन में सीएम ने वन राजस्व और पुलिस की संयुक्त बैठक कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. आखिरकार सीएम के सख्त निर्देश के बाद डिप्टी रेंजर अजीत खरे और बीट गार्ड अरुण त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि जैसे ही यह घटना हुई छतरपुर से मुख्य वन संरक्षक संजीव झा डॉग स्क्वायड की टीम और एसटीएफ ऑफ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया. डॉग स्क्वाड से मिले संकेत के बाद शिकारियों की तलाश की गई जिनमें से दो शिकारियों को पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST