पन्ना में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, बाइक की डिग्गी में रखा पैसा ले उड़ा बदमाश, देखें VIDEO - पन्ना चोरी का मामला
पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक बाइक में रखे पैसों के बैग को बदमाश आसानी से चुराकर फरार हो गया. बता दें कि पीड़ित दंपति ने अपनी बच्ची की शादी के लिए भारतीय स्टेट बैंक देवेंद्रनगर से घटना के कुछ समय पहले ही 3 लाख रुपए निकाले थे. वे बैंक से पैसे निकालकर किराना दुकान पर सामान लेने के लिए रुके थे, इतने ही देर में चोर ने पैसों पर हाथ साफ कर लिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दंपति बाइक रोक कर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर सामान लेने के लिए किराना दुकान जाते हैं, उतने ही देर में चोर बैंक से उनका पीछा करता हुआ आया और मौका पाकर गाड़ी के डिग्गी से 3 लाख रुपए निकालकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित दंपति ने इसकी शिकायत थाने में जाकर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.