Panna Road Accident: तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 15 यात्री घायल, ड्राइवर-कंडक्टर फरार - MP News
पन्ना।सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सिमरिया लुधनी मार्ग पर तेज रफ्तार यात्री बस पलटने का मामला सामने आया है. हादसे के समय बस में 40 यात्री सफर कर रहे थे, जिसमें से 15 लोग घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. अनिल बस सर्विस कंपनी हादसाग्रस्त हुई है. ये यात्री बस हरदुआ से पन्ना चलती है, जो शुक्रवार को सिमरिया लुधनी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद से चालक सहित बस स्टाफ मौके से फरार बताए जा रहे हैं. एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए बस स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.