Panna News: 4 वर्षों से जर्जर है सिमरिया मार्ग, ग्रामीणों ने विरोध में किया चक्का जाम - bad simaria main road in Panna
पन्ना।जिले मेंसिमरिया मुख्य मार्ग से कोनी साटा सुनवानी गांव तक की सड़क 4 वर्षों से जर्जर हालत में है. इसके विरोध में 10 गांवों के लोगों ने चक्का जाम किया. इस मार्ग पर कई हादसे और मौतें हो चुकी हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसी रास्ते से गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सिमरिया आना पड़ता है. ऐसे में सड़क खराब होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन किसी भी अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया. पवई एसडीएम एवं महाप्रबंधक मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और चक्का जाम को खुलवाया. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य होगा, ताकि सड़क से किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई भी हानि ना हो.