Panna News: छावनी में तब्दील हुआ मां कंकाली कुआंताल मेला, असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर - एसडीओपी सौरभ रत्नाकर
पन्ना।जिले की पवई जिला पंचायत के अंतर्गत बनौली में स्थित मां कंकाली कुआंताल में 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का मेला चल रहा है. इस मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग 100 जवानों को मेले परिसर में तैनात किया है, जिससे पूरा मेला परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. एसडीओपी सौरभ रत्नाकर एवं पवई विधायक प्रहलाद लोधी की ओर से लगातार मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. बता दें कि एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने रविवार को पुलिस बल के साथ मेले में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि "अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये मेला हमारे क्षेत्र की पहचान है, इसकी छवि हम किसी भी प्रकार से धूमिल नहीं होने देंगे."