Panna News: 18 हजार की रिश्वत लेते पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर धरे गये, 3 BPL कार्ड बनवाने के एवज में मांगा था 24 हजार रुपये - पन्ना में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
पन्ना।रैपुरा में 18 हजार की रिश्वत लेते सदर पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ लिया. सदर पटवारी ने 3 बीपीएल के कार्ड बनवाने के एवज में 24 हजार रुपये मांगे थे. आवेदक उमेश कुमार प्रजापति निवासी रैपुरा ने मामले की शिकायत लोकायुक्त (सागर) से की थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने सदर पटवारी राम अवतार और कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथ सेन को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि एडवोकेट उमेश कुमार प्रजापति ने लोकायुक्त विभाग में शिकायत की थी कि तीन बीपीएल कार्ड रामचंद्र, गणेश और चेतराम के बनवाने के एवज में लोकल पटवारी ने 8 हजार प्रति व्यक्ति यानि तीन लोगों से 24 हजार की मांग की गई थी. बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने 18 हजार की रिश्वत लेते सदर पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ लिया. आवेदक का दस्तावेज तहसील कार्यालय से मिल गया है.