Panna News: पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने भरी हुंकार "मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हूं, विधानसभा चुनाव लड़ूंगी" - मेहदेले लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
पन्ना।भाजपा की कद्दावर नेत्री एवं शिवराज सरकार की पूर्व मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने एक बार फिर पन्ना विधानसभा सीट से उतरने की बात कही है. उन्होंने कहा कहा है कि पार्टी ने अब 75 साल का फार्मूला समाप्त कर दिया है. वह पार्टी से टिकिट मांगने की तैयारी कर रही है. वह टिकट मिलने के पूर्ण भरोसे के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हूं. इसलिए एक बार फिर जनता की सेवा करना चाहती हूं. उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में 75 साल होने के फार्मूले के फेर में आने के बाद पन्ना विधानसभा सीट से विधायक रही व सरकार में मंत्री रही कुसुम सिंह महदेले का टिकट पार्टी ने काटकर पवई से घोषित प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह को अंतिम समय पर उतारा था.