किसान संघ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - एमपी हिंदी न्यूज
पन्ना। शुक्रवार को किसानों ने राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सिमरिया तहसीलदार आस्था चढ़ार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत वर्षों की तरह चने की फसल की तुलाईं शासकीय योजनाओं के अनुसार इस वर्ष भी खरीदी केंद्रों में चना में कुछ मात्रा में बटरा एवं तेवरा के साथ की जाए. इसके साथ ही ग्राम पगरा के किसानों की भूमि का पंजीयन किसानों की बिना अनुमति के कर लिया गया है, जिसको तत्काल निरस्त किया जाए. इसके अलावा वर्ष 2001-22 में भूमि आवंटन में जिन किसानों को भूमि प्राप्त हुई थी, उसमें ग्राम गनियारी के साथ अन्य ग्रामों में बंटन नहीं हुआ था. जिसके पट्टे किसानों को प्राप्त हुए थे ,उनको शीघ्र ही कंप्यूटर खसरा में भूमि स्वामी का नाम दर्ज करवाया जाए. यदि 3 दिवस के अंदर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.