देखते ही देखते कार बनी आग का गोला, देखें घटना का LIVE वीडियो - पन्ना में कार जलकर खाक
पन्ना।शहर केकोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने एसडीएम कार्यालय के पास से एक आगजनी की घटना सामने आई, जहां अज्ञात कारणों के चलते एक अर्टिका कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जैसै-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार आग लगने का कारण क्या था.