मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना में पति ने गर्भवती महिला से की मारपीट

ETV Bharat / videos

दहेज लोभी पति ने गर्भवती के साथ की मारपीट, पेट में पल रहे शिशु की मौत, महिला की हालत नाजुक - पन्ना में पेट में पल रहे नवजात की दर्दनाक मौत

By

Published : Apr 20, 2023, 7:27 AM IST

पन्ना।गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम पटनातमोली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला की दहेज के चलते पिटाई की गई जिसकी वजह से उसके पेट में पल रहे शिशु की दर्दनाक मौत हो गई. पति आए दिन दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता था. बुधवार को भी उसकी दहेज के लिए लात-घूसों से बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला के पेट में पल रहे शिशु को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है. घटना के संबंध में महिला के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि ''ऊषा सिंह राजपूत (22) की शादी 18 फरवरी 2022 को पटनातमोली में रविंद्र सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति दहेज में मोटरसाइकिल और प्लॉट की मांग कर रहा था. इसकी वजह से वे हर दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details