मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना के हीरों को जीआई टैग

ETV Bharat / videos

पन्ना के हीरों को लगे विदेशी पंख! मिलेगा जीआई टैग, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी चमक - पन्ना लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jun 15, 2023, 12:45 PM IST

पन्ना। बेशकमती रत्न हीरे की खदानों के लिए देश और दुनिया में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरती से निकलने वाले हीरों को जीआई टैग मिलेगा. इसके लिए विभाग द्वारा किया गया आवेदन स्वीकृत हो गया है और जल्दी ही पन्ना की रत्नगर्भा धरती से निकलने वाले हीरों को जीआई टैग मिल जाएगा. कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि ''जीआई टैग मिलने से पन्ना के हीरों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैल्यू बढ़ेगी. जीआई ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी भौगोलिक संकेत एक प्रतीक है, जो मुख्य रूप से किसी उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है. जिस वस्तु को यह टैग मिलता है वह उसकी विशेषता बताता है. पन्ना के हीरों को जीआई टैग मिले इसके लिए ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ द्वारा चेन्नई स्थित संस्था में आवेदन किया गया था. भारत के वाणिज्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली यह संस्था पूरी जांच पड़ताल और छानबीन के बाद जीआई टैग देती है. जीआई टैग मिलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस प्रोडक्ट की कीमत व महत्व बढ़ जाता है. जी आई टैग मिलने से पन्ना के हीरो की चमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी, जिसका लाभ निश्चित ही पन्ना के हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details