Panna Forest Department Action: पन्ना में वन विभाग के जाल में फंसा शिकारी, टीम ने छापा में जानवरों के अंग और हथियार किए बरामद - पन्ना वन विभाग छापामार कार्रवाई
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 20, 2023, 4:36 PM IST
पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पनारी में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने एक शिकारी के घर यह कार्रवाई की. जहां तलाशी के दौरान वन विभाग को आरोपी के घर से तेंदुए के नाखून सहित वन्य प्राणियों के अंगों जिसमें सुअर के दांत, अज्ञात वन्य प्राणी का सिर के हिस्से का कंकाल, सुअर की हड्डियां बरामद की गई है. बता दें कि वहीं पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा छिपाकर रखे गए अवैध हथियारों जिसमें 315 बोर कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर के कारतूस का खाली खोखा 12 बोर के कारतूस का एक खाली खोखा, 12 बोर जैसी बंदूक, तीन लोहे की नाल, राड, एक लकड़ी का बट, राड आदि की जब्ती की गई है. वन विभाग द्वारा आरोपी त्रिलोक गौड़ उम्र 47 वर्ष निवासी पनारी के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई.