पन्ना का थाना परिसर बना मंडप, पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे - पन्ना प्रेमी जोड़े की थाने में शादी
पन्ना।जिले के रैपुरा में एक प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि ये शादी कोर्ट में नहीं, बल्कि थाना परिसर में स्थित मंदिर में हुई है. थाने को ही प्रेमी जोड़े के लिए मंडप बनवा दिया गया. पुलिस ने अपनी मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाजों के साथ ये अनोखी शादी करवाई है. बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन परिजन इस शादी के खिलाफ थे. इसी वजह से प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें शादी के बंधन में बंधवा दिया. इस शादी के मौके पर ग्रामीण भी मौजूद थे.