राई डांसर के हाथ पकड़ होठ से नोट देने वाले MP विधायक की सफाई, इस बात पर अड़े... - वायरल अश्लील डांस पर कांग्रेस विधायक की सफाई
पन्ना।एमपी से कांग्रेस के गुन्नौर MLA शिवदयाल बागरी का राई डांसर के साथ हाथ पकड़ जांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इतना ही नहीं इस वीडियो में विधायक बागरी अपने होठों से महिला के होठों में नोट देते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अब विधायक ने अपनी सफाई दी है. दरअसल कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का कहना है कि "यह वीडियो बहुत पुराना है, जिसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. चुनाव को देखते हुए विरोधी राजैनतिक पार्टी के द्वारा इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है."
MP में कांग्रेस विधायक का महिला राई डांसर के साथ अश्लील डांस, हाथ पकड़ होठ से दिया नोट, VIDEO वायरल