मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का अश्लीस डांस

ETV Bharat / videos

MP में कांग्रेस विधायक का महिला राई डांसर के साथ अश्लील डांस, हाथ पकड़ होठ से दिया नोट, VIDEO वायरल - कांग्रेस विधायक ने पार की अश्लीलता की हदें

By

Published : Apr 25, 2023, 12:29 PM IST

पन्ना। एमपी में कांग्रेस के गुन्नौर MLA शिवदयाल बागरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुन्नौर विधायक राई डांसर के साथ जमकर झूम रहे हैं. झाल मंजीरे की धुन पर वो नाचने में इतने मगर हो गए कि महिला का हाथ पकड़कर नाचने लगे. उन्होने अपने होठ से महिला को नोट थमाया. इस दौरान आस पास और लोग भी उनके साथ नाचते दिखे. जहां कुछ महीने पहले पन्ना की पवई विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी का रंगीन ऑडियो वायरल हुआ था तो वहीं अब, गुन्नौर विधानसभा से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का अश्लील डांस वायरल हो रहा है. विधायक इस वीडियो में राई नृत्यांगना के साथ अलग ही अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अश्लीलता की हदें तो तब पार हो गईं जब विद्यायक ने अपने होंठो में नोट दबाया और महिला ने अपने होंठो से उस नोट को अपनी तरफ खींचा. फिलहाल अब वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक की हर ओर किरकिरी हो रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details