जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला, कांग्रेसियों ने पन्ना एसपी को सौंपा ज्ञापन - congress protest in panna
पन्ना।कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर एमपी में सियासत शुरू हो गई है. एमपी में बजरंग दल-कांग्रेस का विवाद बढ़ता जा रहा है. 4 मई को जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी थी, जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष शारदा पाठक के नेतृत्व में पन्ना एसपी को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने पुलिस अधिकारी से मांग की है कि जबलपुर कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाये. कांग्रेसियों ने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञापन के दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे.