मध्य प्रदेश

madhya pradesh

panna chand wala bakra famous

ETV Bharat / videos

बकरीद के पहले पन्ना का चांद वाला बकरा बना चर्चा का विषय, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग - बकरीद त्योहार 2023

By

Published : Jun 22, 2023, 9:23 PM IST

पन्ना। आगामी 29 जून को बकरीद पर्व मनाया जा रहा है, जिसको लेकर पूरे बाजार में बकरों की मांग बढ़ गई है. वहीं इस सब के बीच पन्ना जिले के शाहनगर थाने के अंतर्गत परसवारा ग्राम पंचायत के लुधगवा के लल्लू साहू का बकरा इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बकरा मालिक लल्लू साहू का दावा है कि यह बकरा कोई आम बकरा नहीं बल्कि चांद वाला बकरा है. इस पर उर्दू भाषा में ऊपर वाले का पैगाम लिखा हुआ है, जिसके बाद इसके खरीददारों की होड़ भी लग गई है. लल्लू साहू बताते हैं कि उन्होंने अपने इस बकरे की कीमत करीबन 2 लाख 51 हजार रुपये आकी हुई है. वहीं, उन्हें अभी तक डेढ़ लाख से अधिक के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन फिलहाल वे बकरीद के और नजदीक आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि ETV भारत इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details